42 BSF Jawans ने दी COVID-19 को मात, Hospital में लगाए 'Bharat Mata Ki Jai' के नारे | वनइंडिया हिंदी

2020-05-16 565

42 BSF Jawans admitted in AIIMS, Jodhpur recover from Covid-19, discharged. 42 BSF Jawans admitted in AIIMS, Jodhpur recover from Covid-19, discharged. All 42 BSF jawans who had been admitted in AIIMS, Jodhpur after being found Covid-19 positive have been discharged after successful recovery.The BSF jawans, forming part of a company deployed earlier in the Jama Masjid area of Delhi on internal security duty, tested positive for Covid-19 about a week back.

बीएसएफ के 42 जवानों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। अब इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.दिल्ली में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जंग जीत ली है। जवानों ने कोविड-19 को हरा दिया है। राजस्थान के जोधपुर एम्स में उपचाराधीन बीएसएफ के सभी 42 जवानों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई..इस मौके पर जवानों ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

#42BSFJawans #AIIMS #Jodhpur